फिल्म 'आज इज वेल' का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. फिल्म के इस पहले लुक में अभिषेक बच्चन कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे.
फिल्म के इस लुक को अभिषेक बच्चन ने खुद ट्वीट किया है.
ALL IS WELL..... It's all about ME!! Releasing 21st August. https://t.co/uumlUKKOnq
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan)
June 26, 2015
ट्वीट में अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए कहा है कि यह फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा ऋषि कपूर , असिन, परेश रावल, सुप्रिया पाठक भी अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर जुलाई के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाऐगा.