scorecardresearch
 

First look: 'सरबजीत' में ऐसी दिखेंगी ऐश्‍वर्या राय

फिल्म 'सरबजीत' में लीड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का फर्स्ट लुक रिलीज किया है जो इसमें दलबीर कौर की भूमिका निभा रही हैं.

Advertisement
X
'सरबजीत' ऐश्‍वर्या राय का फर्स्‍ट लुक
'सरबजीत' ऐश्‍वर्या राय का फर्स्‍ट लुक

Advertisement

बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों की आंधी में एक और मजबूत दावेदार है फिल्म 'सरबजीत'. ओमुंग कुमार ने जबसे इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है तबसे इसकी स्टोरी और स्टारकास्ट को लेकर बॉलीवुड में चर्चाएं हो रही हैं.

फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में ऑफिशियल तौर पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का फर्स्ट लुक रिलीज किया है जो इसमें दलबीर कौर की भूमिका निभा रही हैं.

इस फोटो में ऐश्वर्या साधारण सी सलवार कमीज पहने एक डेस्क पर बैठी हैं और कहीं खोयी हुई हैं. वो सरबजीत सिंह की बहन के रोल में नजर आएंगी और आजकल फिल्म की शूटिंग के लिए पंजाब में हैं. ऐश्वर्या के लुक के बारे में उनके मेकअप आर्टिस्ट ने बताया, 'सरबजीत मेरे लिए एक बहुत चैलेंजिंग फिल्म है. मैंने इसकी रिसर्च में बहुत समय लगाया है और इसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं. ऐश्वर्या सरबजीत की बहन के रोल के लिए फाइनल हुई हैं और उनका मेकअप बहुत सिंपल व बिना ग्लैमर वाला रखना है.'

Advertisement

ओमुंग कुमार की वाइफ वनिता ने फिल्म के सेट से ऐश्वर्या की फोटो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपलोड करते हुए लिखा, '#सरबजीत डायरीज! खूबसूरत #ऐश्वर्यारायबच्चन बतौर दलबीर कौर!'

यह फिल्म एक भारतीय किसान सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है जिसे पाकिस्तानी जासूस और आतंकवादी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी. लाहौर की जेल में अन्य कैदियों द्वारा उस पर अप्रैल 2013 में हमला किया गया जिसके कुछ दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई थी. इस बायोपिक फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं और रिचा चड्ढा उनकी पत्नी की भूमिका निभाएंगी. फिल्म 20 मई 2016 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement