scorecardresearch
 

First look: फिल्म 'शिवाय' में अजय देवगन का लुक रिलीज

अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'शिवाय' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
Ajay Devgan
Ajay Devgan

अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'शिवाय' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.

Advertisement

फिल्म 'शिवाय' को खुद अजय देवगन डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इस फिल्म के तीन अलग अलग पोस्टर रिलीज किए गए हैं जिसमें अजय देवगन 3 अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं. सबसे पहले पोस्टर में अजय देवगन पीठ पर त्रिशूल के चिन्ह के साथ 'Destroyer' यानी विध्वंश यानी विनाश करने वाला.

वहीं दूसरे पोस्टर में अजय देवगन सांप के टैटू के साथ 'Protector ' यानी की रक्षक की भूमिका निभाने वाले किरदार में नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा तीसरे लुक में अजय देवगन को 'Transformer' यानी की परिवर्तन लाने वाले के लुक में दिखाया गया है.

महंगे बजट में बन रही यह फिल्म अजय देवगन क ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. इस फिल्म की शूटिंग कनाडा और कई देशों समेत भारत में होगी. अजय देवगन इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement