बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन अपनी ज्यादातर फिल्मों में एक्शन हीरो के रूप में नजर आए हैं लेकिन अपनी आने वाली फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन एक मिडिल क्लास युवक के किरदार में नजर आएंगे.
वह ऐक ऐसे लड़के का रोल अदा कर रहे हैं जो शराफत की जिदंगी जिकर अपने परिवार की देख रेख करता है. इस फिल्म में अजय देवगन विजय सालगांवकर नाम के युवक के किरदार में नजर आएंगे. विजय एक साधारण सा लड़का है जो गांव में रहता है. लेकिन फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब विजय के परिवार को कई पेरशानियों का सामना करना पड़ता है और आखिरकार विजय को अपनी साधारण इंसान की छवी को बदलकर अपने परिवार की हिफाजत के लिए एक नया अवतार अख्तियार करना पड़ता है.
साउथ की हिंदी रीमेक 'दृश्यम' फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस श्रिया शरन नजर आएंगी. इस फिल्म को निशिकांत कामत डायरेक्ट कर रहे हैं. पैनोरमा स्टूडियो और वायकॉम मोशन पिक्टुरेस के बैनर तले बनी यह फिल्म 31 जुलाई 2015 को रिलीज होने जा रही है.