scorecardresearch
 

अनुष्का की फिल्म 'NH 10' का फर्स्ट लुक जारी

अभिनेत्री और अब प्रोड्यूसर बन चुकी अनुष्का शर्मा की फिल्म 'NH 10' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. ये फिल्म अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस मेडेन प्रोडक्शन वेंचर के बैनर तले बनी है.

Advertisement
X
NH 10 का फर्स्ट लुक
NH 10 का फर्स्ट लुक

अभिनेत्री और अब प्रोड्यूसर बन चुकी अनुष्का शर्मा की फिल्म 'NH 10' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. ये फिल्म अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस मेडेन प्रोडक्शन वेंचर के बैनर तले बनी है.

Advertisement

इस फिल्म में अनुष्का के साथ नील भूपलाम मुख्य भूमिका में हैं. नील ने फिल्म 'शैतान' से सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें एक रोड ट्रिप की कहानी दिखाई गई है.

इस फिल्म में पहले राजकुमार राव को साइन करने की बात की गई थी लेकिन आखिर में नील भूपलाम को इस रोल के लिए साइन कर लिया गया.

फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हुई थी और मई में पूरी कर ली गई थी. अनुष्का ने 13 मई को ट्विटर के जरिए फिल्म की शूटिंग खत्म होने की घोषणा की थी. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जोधपुर में की गई है. फिल्म के निर्देशक नवदीप सिंह हैं. नवदीप इससे पहले 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' बना चुके हैं. 'NH 10' 12 सितम्बर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement