scorecardresearch
 

First look: क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक फिल्म 'अजहर' का लुक जारी

एक्टर इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म 'अजहर' की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हैं और फिल्म में उनकी लुक का खुलासा हो चुका है.

Advertisement
X
Emran Hashmi
Emran Hashmi

एक्टर इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म 'अजहर' की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हैं और फिल्म में उनकी लुक का खुलासा हो चुका है.

Advertisement

क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन पर बनने जा रही  इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. इमरान हाशमी इस फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के जरिए इस क्र‍िकेटर की जिंदगी के कई पहलूओं को बयां किया जाएगा.

इस फिल्म को लिखा है स्क्रिप्ट राइटर रजत अरोड़ा ने और इसे डायरेक्ट किया है टोनी डी सूजा ने. इस फिल्म के प्रोड्यूसर बालाजी मोशन पिक्चर्स की तरफ से समीर नायर ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए क‍हा, 'फिल्म 'अजहर' एक ऐसी कहानी है जो भारत में फेमस खेल क्रिकेट को फिल्मी दुनिया से जोड़ती है. हम इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.'

फिल्म 'अजहर' में खुद क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने फिल्म से जुड़ी तकनीक में मदद की है. इस फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा एक्ट्रेस प्राची देसाई भी अहम रोल में नजर आएंगी. यह भी चर्चा है कि फिल्म में नरगिस फाखरी भी मोहम्मद अजरुद्दीन की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी के किरदार में नजर आ सकती हैं. यह फिल्म अगले साल 13 मई 2016 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement