ये है बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की फिल्म 'गुलाब गैंग' का फर्स्ट लुक. यह फिल्म उत्तर प्रदेश के बुंदलेखंड में गुलाबी गैंग चलाने वाली सम्पत लाल की जिंदगी से प्रेरित है. यह गैंग महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करता है.
इस फिल्म के जरिए माधुरी लगभग छह साल बाद वापसी कर रही हैं. हालांकि इससे पहले वह फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के आइटम सॉन्ग 'मेरा घाघरा...' में रणबीर कपूर के साथ नजर आईं थीं.
माधुरी के मुताबिक, 'मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा हूं, जिसमें महिलाओं को प्रतिशोध लेने वाली या पीड़िता के तौर पर नहीं दिखाया गया है. यह काफी मजबूत फिल्म है और जब निर्देशक सौमिक सेन ने मुझे कहानी सुनाई तो मैं इनकार नहीं कर पाई क्योंकि मुझे स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई थी. इस फिल्म में महिला ही मुख्य किरदार में है.'
माधुरी पहली बार इस फिल्म के जरिए अभिनेत्री जूही चावला के साथ नजर आएंगी, जो गुजरे जमाने में उनकी प्रतिद्वंदी थीं. इस फिल्म में माधुरी आक्रामक तेवर महिला का किरदार निभा रही हैं.
माधुरी कहती हैं, 'इस फिल्म में आप मेरा अलग ही रूप देखेंगे. मैं इसमें एक आक्रामक महिला का किरदार निभा रही हूं. यह महिला काफी मजबूत है. फिल्म ने मुझे कुछ स्टंट करने का भी मौका दिया.'
फिल्म गुलाब गैंग में माही गिल और शिल्पा शुक्ला भी नजर आएंगी.