फिल्म 'हाउसफुल' सीरीज की तीसरी किश्त यानी 'हाउसफुल 3' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फर्स्ट लुक में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट शानदार अंदाज में नजर आ रही है.
फर्स्ट लुक के तौर पर जारी हुए इस पोस्टर में अक्षय कुमार, जैकलिन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, अभिषेक बच्चन, लिसा हेडन, रितेश देशमुख कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं.
इस लुक से पहले फिल्म में लुक टेस्ट कर रहे फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने एक्टर्स के लुक टेस्ट की यह फोटो भी शेयर की थी.
Houseful3 look test @juniorbachchan @Riteishd @akshaykumar @Asli_Jacqueline @NargisFakhri @HaydonLisa Sajidnadiadwala pic.twitter.com/2xE7dfyCUb
— Avinash Gowariker (@avigowariker) August 16, 2015
हाउसफुल सीरीज की पहले रिलीज हुई फिल्में दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रही हैं. 'हाउसफुल 3' को साजिद फरहाद डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले साजिद फरहाद की अक्षय स्टारर फिल्म एंटरटेनमेंट रिलीज हुई थी. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं फिल्म के 2016 के मध्य में रिलीज होने की उम्मीद है.