scorecardresearch
 

'हीरो' में ऐसी दिखेंगी अतिया शेट्टी...

जब भी स्टार बच्चे लॉन्च होते हैं तो उन्हें लेकर जबरदस्त हाइप होती है. अगर इन स्टार बच्चों को लॉन्च करने वाले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हों तो कहने ही क्या, खबर और दोगुनी स्पाइसी हो जाती है.

Advertisement
X
फिल्म 'हीरो' में अतिया शेट्टी का लुक
फिल्म 'हीरो' में अतिया शेट्टी का लुक

जब भी स्टार बच्चे लॉन्च होते हैं तो उन्हें लेकर जबरदस्त हाइप होती है. अगर इन स्टार बच्चों को लॉन्च करने वाले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हों तो कहने ही क्या, खबर और दोगुनी स्पाइसी हो जाती है. ऐसा ही फिल्म हीरो को लेकर भी है.

Advertisement

हीरो से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में अतिया शेट्टी कैसी नजर आएंगी यह अब साफ हो चुका है. उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.

फिल्म को सलमान खान और सुभाष घई ने प्रोड्यूस किया है और इसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement