जब भी स्टार बच्चे लॉन्च होते हैं तो उन्हें लेकर जबरदस्त हाइप होती है. अगर इन स्टार बच्चों को लॉन्च करने वाले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हों तो कहने ही क्या, खबर और दोगुनी स्पाइसी हो जाती है. ऐसा ही फिल्म हीरो को लेकर भी है.
हीरो से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में अतिया शेट्टी कैसी नजर आएंगी यह अब साफ हो चुका है. उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.
फिल्म को सलमान खान और सुभाष घई ने प्रोड्यूस किया है और इसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है.