हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म 'स्पाई' में एक कैमियो रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का लुक रिलीज हो गया है.
फिल्म में नरगिस एक स्पेशल एजेंट के रोल में दिखेंगी. इस फिल्म में उन्होंने एक बड़े एक्शन सीक्वेंस को अंजाम दिया है. यह एक्शन सीक्वेंस नरगिस ने बिना किसी बॉडी डबल के किया है. फिल्म में नरगिस के अलावा एक्टर जुड लॉ, जेसन स्टेथम, रोज बरने, अहम रोल में हैं.
फिल्म 'स्पाई' एक सीआईए एनालिस्ट की कहानी है जो विश्व के बड़े हथियार के कारोबारी का पर्दाफाश करने का काम करता है. फिल्म 19 जून 2015 को भारत में रिलीज होगी.