हाल में फिल्म 'पीके' से आमिर खान और संजय दत्त के कुछ लुक सामने आए थे. अब अनुष्का शर्मा का लुक लीक हो गया है.
अनुष्का ने फिल्म में पत्रकार का किरदार निभाया है. इस लुक में उनके बाल छोटे-छोटे हैं. खबर है कि 'पीके' में अनुष्का एक उभरती हुई पत्रकार हैं और उनका सुशांत सिंह राजपूत के साथ अफेयर चल रहा है.
फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने बहुत चर्चा के बाद अनुष्का के लिए ये लुक चुना. वह फिल्म में अनुष्का को एकदम नया लुक देना चाहते थे, जो किरदार पर बिल्कुल फिट हो. फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी.