scorecardresearch
 

वरुण और श्रद्धा की ABCD-2 का फर्स्ट लुक रिलीज

रेमो डी’सूजा की सफल फिल्म एबीसीडी के सीक्वल एबीसीडी-2 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म डांस आधारित है, लेकिन इस बार फिल्म में नई स्टार कास्ट नजर आएगी, जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड में हैं. 

Advertisement
X
एबीसीडी-2 में वरुण और श्रद्धा
एबीसीडी-2 में वरुण और श्रद्धा

कोरियोग्राफर रेमो डी’सूजा की सफल फिल्म एबीसीडी के सीक्वल एबीसीडी-2 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म डांस आधारित है, लेकिन इस बार फिल्म में नई स्टार कास्ट नजर आएगी, जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड में हैं. 

बताया जा रहा है कि फिल्म में वरुण और श्रद्धा दोनों ही डांस को लेकर दीवाने हैं. वरुण फिल्म में वेटर हैं तो श्रद्धा हेयरड्रेसर के किरदार में हैं.

फिल्म अगले साल 26 जून को रिलीज होगी. फिल्म के पहले पार्ट में टेलीविजन के रियलिटी शोज में नजर आने वाले और विजेताओं को लेकर फिल्म बनाई गई थी. 

Advertisement
Advertisement