रेमो की 'एबीसीडी-2' का फर्स्ट लुक रिलीज
रेमो डीसूजा की हिट फिल्म 'एबीसीडी' का सीक्वल जल्द ही देखने को मिलेगा. 'एबीसीडी-2' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस बार पुरानी स्टारकास्ट में से सिर्फ प्रभु देवा ही नजर आ रहे हैं.
X
- नई दिल्ली,
- 06 मई 2014,
- (अपडेटेड 07 मई 2014, 10:29 AM IST)
रेमो डीसूजा की हिट फिल्म 'एबीसीडी' का सीक्वल जल्द ही देखने को मिलेगा. 'एबीसीडी-2' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस बार पुरानी स्टारकास्ट में से सिर्फ प्रभु देवा ही नजर आ रहे हैं. खास यह कि इस बार स्टारकास्ट थोड़ी बड़ी हो गई है. फिल्म में प्रभु देवा के साथ श्रद्धा कपूर और वरुण धवन नजर आएंगे.
पिछले बार तो सभी स्टार डांस शो से निकले हुए थे और उन्हें फिल्मों का कोई एक्सपीरियंस नहीं था. लेकिन इस बार रेमो ने थोड़ी मजबूत स्टारकास्ट ली है. कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी लास वेगास आधारित होगी और यह जुलाई 2014 से शुरू होगी.