scorecardresearch
 

चुनाव लड़ रहे हैं अमिताभ बच्‍चन!

बॉलीवुड के लोकप्रिय सितारे अमिताभ बच्‍चन चुनाव लड़ रहे हैं. और तो और इसके पोस्‍टर भी जारी हो चुके हैं. चौंकिए मत...बिग बी रियल लाइफ में कुछ भी ऐसा नहीं करने जा रहे हैं बल्कि रील लाइफ में वो ऐसा करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
भूतनाथ 2014 में वापसी कर रहा है
भूतनाथ 2014 में वापसी कर रहा है

बॉलीवुड के लोकप्रिय सितारे अमिताभ बच्‍चन चुनाव लड़ रहे हैं. और तो और इसके पोस्‍टर भी जारी हो चुके हैं. चौंकिए मत...बिग बी रियल लाइफ में कुछ भी ऐसा नहीं करने जा रहे हैं बल्कि
रील लाइफ में वो ऐसा करते नजर आएंगे.

Advertisement

अमिताभ बच्चन की भूतनाथ वर्ष, 2008 में आई थी. इसमें एक भूत और बच्चे की दोस्ती ने जमकर धमाल मचाया था. अब यही भूतनाथ 2014 में वापसी कर रहा है. इस बार भी उनके साथ बच्चा है, लेकिन कहानी को मौजूदा समय से जोड़ने के लिए इसमें लोकसभा इलेक्शन का रंग पिरोया गया है और इसका ट्रेलर देखकर बच्चों और बड़ों दोनों को ही भरपूर मजा आने वाला है.

इस बार भूतनाथ बच्चों को डराने की कोशिश करेगा, लेकिन यह काम उसके लिए थोड़ा मुश्किल ही रहने वाला है. मजेदार यह कि आजकल के बच्चे भूतों से कहां डरते हैं. तभी तो फिल्म में जब भूतनाथ कहता है कि मैं भूत हूं तो बच्चा कहता है कि मैं चुड़ैल हूं.

अब आप इसी से फिल्म के तेवरों का अंदाजा लगा सकते हैं. फिल्म में बमन ईरानी नेता के रोल में हैं, और वे बड़ा ही मजेदार डायलॉग कहते हैं, “इलेक्शन सर्कस की तरह होता है यहां जोकर सिर्फ टाइमपास के लिए होता है, टिकटें खरीदी जाती हैं शेर को देखने के लिए.” यानी भूतनाथ इलेक्शन भी लड़ेगा. नितेश तिवारी निर्देशित यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement