scorecardresearch
 

चार बोतल वोदका में सनी लियोन और हनी सिंह की हॉट जोड़ी, फर्स्ट लुक रिलीज

सनी लियोन और हनी सिंह की हॉट जोड़ी का पहला लुक आउट हो गया है. चार बोतल वोदका में दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है. सनी लियोन जहां अपने हॉट अंदाज में हैं, वहीं हनी सिंह ने भी अपना बिंदास अंदाज बरकरार रखा है.

Advertisement
X
सनी लियोन और हनी सिंह
सनी लियोन और हनी सिंह

सनी लियोन और हनी सिंह की हॉट जोड़ी का पहला लुक आउट हो गया है. चार बोतल वोदका में दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है. सनी लियोन जहां अपने हॉट अंदाज में हैं, वहीं हनी सिंह ने भी अपना बिंदास अंदाज बरकरार रखा है. चार बोतल वोदका गाना रागिनी एमएमएस-2 में नजर आगा. इस सांग को फरवरी के अंत में टेलीविजन पर रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

सनी लियोन ने पहली बार किसी भी सिंगर के साथ इस तरह का कोलैबोरेशन किया है, वैसे भी एकता कपूर इस तरह के धमाकों के लिए ही पहचानी चाहती हैं. फिल्म में हॉरर और सेक्स के छौंक की वजह से इस हॉरेक्स कहा जा रहा है, और सनी-हनी का यह गठबंधन फिल्म को पंख लगाने का ही काम करेगा. रागिनी एमएमएस-2 21 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement