बॉलीवुड की 'एक्सप्रेस गर्ल' दीपिका पादुकोण की अंग्रेजी फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' के लिए दीपिका का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. दीपिका ने गुरुवार सुबह 8:11 बजे अपने फर्स्ट लुक को ट्विटर पर पोस्ट किया.
फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम 'अग्नि' है और वह उनके अंदाज में साफ दिखाई देता है. दीपिका ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उन्होंने गोवा में शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है. खास बात यह है कि उनके बाएं हाथ में खून से सना चाकू है और उनका शरीर पसीने से भीगा हुआ है. कहने की जरूरत नहीं कि दीपिका का यह अंदाज फिल्म और उसमें उनके किरदार के प्रति उत्सुकता जगाता है.
'फाइंडिंग फैनी' अंग्रेजी और कोंकणी भाषा में बनाई जा रही है. कोंकणी भाषा गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के साथ ही केरल में बोली जाती है. फिल्म का निर्माण सैफ अली खान और दिनेश विजान कर रहे हैं, जबकि इसका डायरेक्शन और लेखन होमी अदजानिया ने किया है. यह फिल्म गोवा में एक रोड ट्रिप पर आधारित है और फिल्म की कहानी पांच किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है.
प्यार की खोज, रहस्य और रोमांच
बताया जाता है कि फिल्म में सभी पांच मुख्य किरदार एक बूढ़े डाकिए की प्रेमिका स्टेफनी 'फैनी' फर्नाडिंस को ढूंढने निकलते हैं. इसके लिए वह एक रोड ट्रिप प्लान करते हैं जो 20 मिनट का है, लेकिन वह रास्ता भटक जाते है और डेढ़ दिनों में गंतव्य तक पहुंचते हैं.
फिल्म की कहानी में ट्विस्ट यह है कि स्टेफनी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. मसलन, वह जिंदा है या नहीं. उसका अस्तित्व है या फिर वह एक काल्पनिक पात्र है. यानी फिल्म की कहानी में रहस्य से लेकर रोमांच का पुट सबकुछ है.
फिल्म में दीपिका के अलावा अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह, डिम्पल कपाडि़या, पंकज कपूर, केविन डीमेलो, अंजलि पाटिल और रणवीर सिंह प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. 90 मिनट की यह फिल्म 12 सितंबर 2014 को रिलीज होने वाली है.