scorecardresearch
 

आतंकवाद पर बेस्‍ड फिल्‍म 'बंगि‍स्‍तान' का पहला लुक रिलीज

रितेश देशमुख, पुलकित सम्राट और चन्दन रॉय स्‍टारर फिल्‍म 'बंगि‍स्तान' का पहला लुक और पोस्‍टर दोनों जारी हो चुके हैं.

Advertisement
X

रितेश देशमुख , पुलकित सम्राट और चन्दन रॉय स्‍टारर फिल्‍म 'बंगि‍स्तान' का पहला लुक और पोस्‍टर दोनों जारी हो चुके हैं. हाल ही में इस फिल्‍म में लीड रोल में नजर आने वाले एक्‍टर पुलकित सम्राट ने इस फिल्‍म के फर्स्‍ट लुक की एक तस्‍वीर ट्विटर पर शेयर की है.

Advertisement

 

इस फिल्‍म को डायरेक्‍टर करन अंशुमन डायरेक्‍ट कर रहे हैं और फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी. इस फिल्‍म की कहानी 2 आतंकवादियों पर बेस्‍ड है जो अपने तरीके से दुनिया को बदलना चाहते हैं. रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट फिल्‍म में आतंकवादि‍यों के किरदार में नजर आएंगे.

यह फिल्‍म 17 अप्रेल 2015 को रिलीज होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement