scorecardresearch
 

फिल्म दावत-ए-इश्क का फर्स्ट लुक रिलीज, परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर की दिखेगी जोड़ी

परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म दावत-ए-इश्क का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म में लखनवी और हैदराबादी जायकों का तड़का है.

Advertisement
X
फिल्म 'दावत-ए-इश्क' का फर्स्ट लुक
फिल्म 'दावत-ए-इश्क' का फर्स्ट लुक

परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म दावत-ए-इश्क का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म में लखनवी और हैदराबादी जायकों का तड़का है.

Advertisement

गुल्लू गुलरेज कादिर (परिणीति चोपड़ा) और तारिक तारू हैदर (आदित्य रॉय कपूर) का धमाल है दावत-ए-इश्क. हैदराबाद और लखनऊ का यह मिक्सअप बड़ा ही मजेदार है. एक ओर जहां लखनवी सलीका और नजाकत है वहीं हैदराबादी बिंदासपन भी है. गुल्लू और तारू की इस कहानी को उनकी भाषा में बोलें तो यह मसालेदार अलबेली रंगरेली पिच्चर होगी.

फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है और इसके राइटर-डायरेक्टर हबीब फैसल हैं. संगीत साजिद वाजिद का है. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement