सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'द विलेन' का एक्सक्लूसिव लुक रिलीज हो गया है. बालाजी की इस फिल्म में सिद्धार्थ और श्रद्धा की जोड़ी पहली बार नजर आएगी. फिल्म में रितेश देशमुख (राकेश), सिद्धार्थ (गुरु) और श्रद्धा (आयशा) के किरदार में हैं. फिल्म 27 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सिद्धार्थ एक्शन अवतार में दिखेंगे.
खास बात यह है कि इस बात को बहुत कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म का टाइटल त्रिदेव, मोहरा और गुप्त जैसी फिल्में बनाने वाले राजीव राय के पास था. जब बालाजी ने उनसे इस टाइटल के लिए संपर्क किया तो वे इसे उन्हें देने के लिए राजी हो गए.
बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनुज गर्ग कहते हैं, 'राजीव बहुत अच्छे दोस्त हैं. जब मैंने उनसे टाइटल के लिए रिक्वेस्ट की तो वे राजी हो गए. उनका इस टाइटल से फिल्म बनाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं था इसलिए उन्होंने इसे हमें दे दिया.' फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है.