scorecardresearch
 

गुंडे का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

यशराज प्रोडक्शंस और डायरेक्टर अली अब्बास जफर की बहुप्रतीक्षित फिल्म गुंडे का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं.

Advertisement
X

यशराज प्रोडक्शंस और डायरेक्टर अली अब्बास जफर की बहुप्रतीक्षित फिल्म गुंडे का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. लंबे समय बाद अनाथ बच्चे, उनके अपराध में जाने और रेलगाड़ी पर बेहतरीन एक्शन देखने को मिल रहा है.

Advertisement

यह कहानी विक्रम (रणवीर) और बाला (अर्जुन) की है. दोनों बच्चे बांग्लादेश बनने पर रिफ्यूजी बन जाते हैं और बंदूकों की तस्करी का काम करते हैं. बाद में बंदूकों की तस्करी करने वाले यह बच्चे कोयले के लुटेरे बन जाते हैं और फिर कलकत्ता शहर के सबसे प्यारी, निडर और शक्तिशाली जोड़ी में तब्दील हो जाते हैं.

टीजर में इरफान कहानी से इंट्रोड्यूस कराते हैं. हालांकि इस टीजर में प्रियंका कहीं नजर नहीं आ रही हैं. लगता है उनके लिए भी सरप्राइज एंट्री रखी गई है. गुंडे में इरफान खान भी लीड रोल में हैं. फिल्म अगले साल 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. युवा टीम का यह रंग देखना वाकई दिलचस्प होगा.

Advertisement
Advertisement