scorecardresearch
 

डराने के लिए आ रही है हॉरर स्टोरी

विक्रम भट्ट की खासियत उनकी हॉरर फिल्में हैं. वे एक बार फिर दर्शकों के दिलों की धड़कनें तेज करने आ रहे हैं. इस बार उनकी फिल्म का नाम है हॉरर स्टोरी. फिल्म का निर्देशन अयुष रैना ने किया है.

Advertisement
X

विक्रम भट्ट की खासियत उनकी हॉरर फिल्में हैं. वे एक बार फिर दर्शकों के दिलों की धड़कनें तेज करने आ रहे हैं. इस बार उनकी फिल्म का नाम है हॉरर स्टोरी. फिल्म का निर्देशन अयुष रैना ने किया है. अयुष इससे पहले शॉर्ट फिल्म बॉम्बे हाइ डायरेक्ट कर चुके हैं.

Advertisement

हॉरर स्टोरी की कहानी सात युवाओं के ईर्द-गिर्द घूमती है जो शहर के बीचोबीच स्थित एक भूतहा होटल में रात गुजारने का चैलेंज मंजूर कर लेते हैं. वे इस बारे में नहीं जानते थे कि यह रात उनके जीवन की सबसे भयावह या कहें आखिरी रात होने वाली है. फिर शुरू होता है डर और रोमांच का सिलसिला. जिसमें विक्रम माहिर हैं.


इस फिल्म से टेलीविजन ऐक्टर करण कुंद्रा बॉलीवुड में करियर शुरू कर रहे हैं. फिल्म के अन्य कलाकारों में रविश देसाई, हसन जैदी, निशांत मलकान, शीतल सिंह, अपर्णा बाजपेयी, राधिका मेनन और नंदिनी वैद शामिल हैं. हॉरर स्टोरी 13 सितंबर, 2013 को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement