अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट ' का नया गाना है 'मोहब्बत बुरी बीमारी' जिसकी तस्वीरें ताजा ताजा आप तक पहुंचा रहे हैं. फिल्म में यह गाना 'बॉम्बे वेलवेट' क्लब में होता है जहां पर सिंगर रोजी (अनुष्का शर्मा) हैं और एंग्री यंग मैन रणबीर कपूर की तलाश में लगा हुआ है करण जौहर का गैंग. यह गाना इसी हफ्ते रिलीज होगा.
बॉम्बे वेलवेट कहानी है एक आम इंसान की जो अलग-अलग रास्तों से होते हुए खास और बड़ा आदमी बनना चाहता है. फिल्म की कहानी 60 के दशक में सेट हैं.
बॉम्बे वेलवेट 15 मई को रिलीज होगी.