इस साल ईद पर होने वाले मुकाबले की धमक सुनाई देने लगी है. 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई अगेन' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर दोनों ही रिलीज हो चुके हैं.
फिल्म में अक्षय कुमार डॉन के किरदार में हैं जबकि सोनाक्षी सिन्हा फिल्म अभिनेत्री यास्मीन के रोल में हैं. फिल्म में इमरान खान भी गैंगस्टर का किरदार कर रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन मिलन लूथरिया ने किया है.
मजेदार यह कि फिल्म में अक्षय-सोनाक्षी-इमरान का प्रेम त्रिकोण नजर आ रहा है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी हैं. इसका पहला पार्ट 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई'(2010) का डायरेक्शन भी मिलन ने किया था और इसमें अजय देवगन, इमरान हाशमी और कंगना रनोट लीड रोल में थे.
फिल्म के ट्रेलर को इंटरनेट पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है और इसकी टक्कर शाहरुख खान की चेन्नै एक्सप्रेस है. देखना है कि अब चेन्नै एक्सप्रेस की टीम क्या धमाल करती है.