फिल्म 'कपूर एंड संस' में अभिनेता ऋषि कपूर कुछ इस अंदाज में नजर आने वाले हैं.
ऋषि कपूर ने सोमवार रात अपने फैन्स से ट्विटर पर वादा किया था कि मंगलवार की सुबह वो सबसे पहले अपना लुक सबके साथ शेयर करेंगे.
ऋषि कपूर का पहला ट्वीट आया और सबके सामने उनकी फिल्म 'कपूर एंड संस' में उनका लुक नजर आया. उन्होंने लिखा की बाकी एक्टर्स भी धीरे-धीरे अपना लुक शेयर करेंगे.Kapoor& Sons. My first look out tomorrow.Will post first thing in the morning. Await!!!!!
— rishi kapoor (@chintskap) February 1, 2016
Kapoor & Sons. First look of mine in the film. Others to follow. Await!! pic.twitter.com/QpRnhtrvCp
— rishi kapoor (@chintskap) February 2, 2016
फिल्म 'कपूर एंड संस' एक कॉमेडी रोमांटिक ड्रामा है जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान भाइयों के किरदार में हैं और उनके दादा का किरदार ऋषि कपूर निभा रहे हैं.
फिल्म में आलिया भट्ट भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है. शंकर एहसान लॉय ने म्यूजिक दिया है साथ ही करण जौहर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. 'कपूर एंड संस' 18 मार्च 2016 को रिलीज होगी.