शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'डियर जिंदगी' का पहला लुक टि्वटर पर रिलीज हो गया है. जैसे ही धर्मा प्रोडक्शंस ने इसे रिलीज किया, यह टि्वटर पर ट्रेंड करने लगा. हो भी क्यों ना, शाहरुख और आलिया के फैंस उन्हें एक साथ देखने को बेकरार जो हैं. इसलिए जैसे ही यह लुक रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया जाने लगा. आप भी डालिए इस पर एक नजर-
बता दें कि इस फिल्म की डायरेक्टर 'इंग्लिश विंग्लिश' फेम गौरी शिंदे हैं. जब से उन्होंने यह फिल्म शुरू की है तब से फिल्म चर्चा में है. इसकी वजह है शाहरुख खान और आलिया भट्ट का एक साथ होना. सबके जहन में यही सवाल है कि फिल्म में शाहरुख और आलिया का क्या किरदार होगा? क्या ये दोनों रोमांस करते नजर आएंगे या लोगों को लाइफ का पाठ पढ़ाएंगे.
फैन्स के इस सवाल का जवाब तो फिल्म के इस फर्स्ट लुक में भी जाहिर नहीं हो पा रहा है कि क्या आलिया फिल्म में शाहरुख की लव लेडी के किरदार में है या फिर कुछ और. खैर जो भी हो, इन दोनों को एक साथ पर्दे पर देखना दिलचस्प तो होगा ही. यह फिल्म इसी साल 25 नवंबर को रिलीज हो रही है.
Here's a little something to keep you going until tomorrow! #DearZindagiFirstLook! https://t.co/0SVo5mQQ1d
— Dharma Productions (@DharmaMovies) October 18, 2016