स्टाइल आइकन सोनम कपूर अपनी कई फिल्मों में कम मेकअप में नजर आईं हैं. हल्का मेकअप, सलवार-कमीज, साधारण बाल में ही वह आम लड़कियों की तरह बड़े पर्दे पर दिखी है. इस बार भी उनकी फिल्म 'डॉली की डोली' में उनके फैन्स उन्हें ऐसे ही साधारण रूप में देखेंगे.
'दिल्ली 6' हो 'रांझणा' हो या 'भाग मिल्खा भाग' सोनम का किरदार दर्शकों को खूब भाता है. अब उनकी अगली फिल्म में भी वह पहले के किरदारों की तरह ही एक आम लड़की की तरह नजर आएंगी.
16 hours of non stop awesome work!! @arbaazSkhan @abhishekdograa @actorzee @raj_kumar31 @PulkitSamrat ! What an end to an awesome sched! 😘😘
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) April 6, 2014
सोनम खुद भी अपनी इस फिल्म को लेकर उत्साहित है और फैन्स के साथ ट्विटर पर इसकी बातचीत भी कर रही हैं. हाल ही में सोनम ने 16 घंटे इस फिल्म की नॉन स्टॉप शूटिंग की.
इस फिल्म में सैफ अली खान भी एक छोटी भूमिका में नजर आएंगे.
Wrapped up a 7 day outdoor shoot of #Dolly ki doli with @sonamakapoor ,@raj_kumar31 and @PulkitSamrat.. Super shoot , extremely happy :)
— Arbaaz Khan (@arbaazSkhan) April 6, 2014
फिल्म के निर्माता अरबाज खान हैं और इसमें सोनम के साथ राजकुमार राव और पुलकित सम्राट नजर आएंगे.