scorecardresearch
 

सोनम कपूर की फिल्‍म 'डॉली की डोली' का First Look

स्‍टाइल आइकन सोनम कपूर अपनी अधिकांश फिल्‍मों में कम मेकअप में नजर आईं हैं. इस बार भी उनकी फिल्‍म 'डॉली की डोली' में उनके फैन्‍स उन्‍हें ऐसे ही साधारण रूप में देखेंगे.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

स्‍टाइल आइकन सोनम कपूर अपनी कई फिल्‍मों में कम मेकअप में नजर आईं हैं. हल्‍का मेकअप, सलवार-कमीज, साधारण बाल में ही वह आम लड़कियों की तरह बड़े पर्दे पर दिखी है. इस बार भी उनकी फिल्‍म 'डॉली की डोली' में उनके फैन्‍स उन्‍हें ऐसे ही साधारण रूप में देखेंगे.

Advertisement


'दिल्‍ली 6' हो 'रांझणा' हो या 'भाग मिल्‍खा भाग' सोनम का किरदार दर्शकों को खूब भाता है. अब उनकी अगली फिल्‍म में भी वह पहले के किरदारों की तरह ही एक आम लड़की की तरह नजर आएंगी.

 

सोनम खुद भी अपनी इस फिल्‍म को लेकर उत्‍साहित है और फैन्‍स के साथ ट्विटर पर इसकी बातचीत भी कर रही हैं. हाल ही में सोनम ने 16 घंटे इस फिल्‍म की नॉन स्‍टॉप शूटिंग की.


इस फिल्‍म में सैफ अली खान भी एक छोटी भूमिका में नजर आएंगे.

 

फिल्‍म के निर्माता अरबाज खान हैं और इसमें सोनम के साथ राजकुमार राव और पुलकित सम्राट नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement