scorecardresearch
 

सनी लियोन की 'वन नाइट स्टैंड' का फर्स्ट लुक रिलीज

सनी लियोन के लिए यह इस साल की शुरुआत खास रहने वाली है जनवरी में जहां उनकी फिल्म 'मस्तीजादे' रिलीज हो रही है, वहीं अप्रैल में उनकी फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' भी रिलीज होगी.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

Advertisement

सनी लियोन के लिए 2016 बहुत खास रहने वाला है. इस साल भी वे अपनी बोल्डनेस के दम पर अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर जंग लड़ती दिखेंगे. जनवरी में जहां मस्तीजादे रिलीज हो रही है, वहीं अप्रैल में उनकी फिल्म वन नाइट स्टैंड भी रिलीज होगी.

अगर फिल्म में सनी होंगी तो उसमें बोल्डनेस का छौंक लगना तो जाहिर सी बात है. ऐसा ही कुछ वन नाइट स्टैंड में भी नजर आएगा. इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है जिसे देखकर यह बात साफ है कि सनी लियोन इस फिल्म में भी अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों को रिझाती नजर आएंगी.

फिल्म के फर्स्ट लुक से सनी लियोन के बोल्ड इरादे भी जाहिर हो जाते हैं. यह रोमांटिक फिल्म है जिसे जैस्मीन डी'सूजा डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म में सनी लियोन के साथ रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी नजर आएंगे. फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement