सुशांत सिंह राजपूत एक बार फिर से अपनी दमदार एक्टिंग दिखाने के लिए पर्दे पर नजर आएंगे. सुशांत ने ट्विटर पर अपनी नई फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है.
सुशांत ने ट्वीट किया, '2018 विल बी रॉ. इस पोस्टर में सुशांत इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं.
2018 will be RAW. @RomeoAkbarWaltr @KytaProductions @VAFilmCompany @ajay0701 @bunty_walia
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) March 26, 2017
#RAWFirstLook pic.twitter.com/sxVy23MJ9o
इस पोस्टर पर लिखा है. आवर हीरो? देयर स्पाय? सुशांत ने इस फिल्म से जुड़ा एक और पोस्टर शेयर किया है. साल 2016 में सुशांत सिंह की फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत की एक्टिंग की दर्शकों ने खूब सरहाना की थी.
फिल्म की शूटिंग के लिए हवाई जहाज चलाने की ट्रेनिंग ले रहे ये सुशांत
फिल्म में सुशांत का किरदार क्या होगा इसके बारे में तो ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन पोस्टर देखकर तो यही लगता है फिल्म में सुशांत एक जासूस के किरदार में नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी 1971 की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल हैं.
बॉलीवुड एक्टर ने अपने नाम से हटाया 'राजपूत'