scorecardresearch
 

सामने आया 'पिंक लिप्‍स' में सनी लियोन का फर्स्‍ट लुक

बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन इन दिनों निर्माताओं से लेकर दर्शकों तक हर किसी की हॉट फेवरेट बनी हुई हैं. आइटम नंबर के जरिए फिल्‍मी दुनिया में अपनी जगह तलाश रही सनी का नया अवतार 'पिंक लिप्‍स' में नजर आने वाला है. सनी चर्चित फिल्‍म 'हेट स्‍टोरी-2' में एक आइटम नंबर करने जा रही हैं, जिसके बोल 'पिंक लिप्‍स' हैं.

Advertisement
X
'पिंक लिप्‍स' की शूटिंग के दौरान सनी लियोन कोरियोग्राफर गैटी सिद्दकी के साथ.
'पिंक लिप्‍स' की शूटिंग के दौरान सनी लियोन कोरियोग्राफर गैटी सिद्दकी के साथ.

बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन इन दिनों निर्माताओं से लेकर दर्शकों तक हर किसी की हॉट फेवरेट बनी हुई हैं. एक्टिंग के बाद अब आइटम नंबर के जरिए फिल्‍मी दुनिया में अपनी जगह तलाश रही सनी का नया अवतार 'पिंक लिप्‍स' में नजर आने वाला है. सनी चर्चित फिल्‍म 'हेट स्‍टोरी-2' में एक आइटम नंबर करने जा रही हैं, जिसके बोल हैं 'पिंक लिप्‍स'.

Advertisement

'हेट स्‍टोरी-2' साल 2012 में आई फिल्‍म 'हेट स्‍टोरी' का सीक्‍वल है. फिल्‍म के ट्रेलर और पोस्‍टर पहले ही सभी की नजरों में हैं. फिल्‍म में सुरवीन चावला बोल्‍ड अवतार में नजर आने वाली हैं. फिल्‍म में अपने सॉन्‍ग 'पिंक लिप्‍स' को लेकर हाल ही सनी ने ट्वीट भी किया है.

फिल्‍म में सनी के आइटम नंबर को गैटी सिद्दकी ने कोरियाग्राफ किया है. गैटी ने शूटिंग के दौरान सनी की तस्‍वीर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'खूबसूरत सनी लियोन के साथ.' तस्‍वीर में सनी ने ब्‍लैक और गोल्‍डन रंग का ड्रेस पहन रखा है. 'पिंक लिप्‍स' को मीत ब्रदर्स ने कम्‍पोज किया है, जिन्‍होंने इससे पहले सनी के लिए 'बेबी डॉल' कम्‍पोज किया था.

फिल्‍म के डायरेक्‍टर विशाल पांडया ने हाल ही एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा था, 'सनी लियोन के साथ यह एक बहुत ही खास सॉन्‍ग है. यह एक डांस नंबर है और मुझे उम्‍मीद है कि सनी के आने से फिल्‍म को प्रमोशन मिलेगा.'

Advertisement

'हेट स्‍टोरी-2' में सुरवीन चावला, जय भानुशाली और सुशांत सिंह प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्‍म 18 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

सुनें, सनी का डांस नंबर 'पिंक लिप्‍स'-

Advertisement
Advertisement