बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन इन दिनों निर्माताओं से लेकर दर्शकों तक हर किसी की हॉट फेवरेट बनी हुई हैं. एक्टिंग के बाद अब आइटम नंबर के जरिए फिल्मी दुनिया में अपनी जगह तलाश रही सनी का नया अवतार 'पिंक लिप्स' में नजर आने वाला है. सनी चर्चित फिल्म 'हेट स्टोरी-2' में एक आइटम नंबर करने जा रही हैं, जिसके बोल हैं 'पिंक लिप्स'.
'हेट स्टोरी-2' साल 2012 में आई फिल्म 'हेट स्टोरी' का सीक्वल है. फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर पहले ही सभी की नजरों में हैं. फिल्म में सुरवीन चावला बोल्ड अवतार में नजर आने वाली हैं. फिल्म में अपने सॉन्ग 'पिंक लिप्स' को लेकर हाल ही सनी ने ट्वीट भी किया है.
Amazing day shooting for Pink Lips!!! Going to be INSANE when it hits the street!!!
— Sunny Leone (@SunnyLeone) June 22, 2014
फिल्म में सनी के आइटम नंबर को गैटी सिद्दकी ने कोरियाग्राफ किया है. गैटी ने शूटिंग के दौरान सनी की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'खूबसूरत सनी लियोन के साथ.' तस्वीर में सनी ने ब्लैक और गोल्डन रंग का ड्रेस पहन रखा है. 'पिंक लिप्स' को मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया है, जिन्होंने इससे पहले सनी के लिए 'बेबी डॉल' कम्पोज किया था.
फिल्म के डायरेक्टर विशाल पांडया ने हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'सनी लियोन के साथ यह एक बहुत ही खास सॉन्ग है. यह एक डांस नंबर है और मुझे उम्मीद है कि सनी के आने से फिल्म को प्रमोशन मिलेगा.'
'हेट स्टोरी-2' में सुरवीन चावला, जय भानुशाली और सुशांत सिंह प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.
सुनें, सनी का डांस नंबर 'पिंक लिप्स'-