तेलुगू फिल्म 'सरदार गब्बर सिंह' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 15 अगस्त की शाम को रिलीज होते ही फिल्म का यह लुक वायरल हो गया और इंटरनेट पर #SardaarGabbarSingh के नाम से ट्रेंड करने लगा.
यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'गब्बर सिंह'
का सीक्वल है जो कि फिल्म 'दबंग' की तेलुगू रिमेक फिल्म है. फिल्म के इस पोस्टर में एक्टर पवन कल्याण पुलिस यूनिफॉर्म में दो
बंदूकों के साथ गले में गमछा लपेटे हूए नजर आ रहे हैं. फिल्म के इस पोस्टर में हथियारों के साथ उनका पीछा करती गुंडों की फौज
भी दिखाई दे रही है. इस सीक्वल फिल्म में पवन कल्याण पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में एक्ट्रेस काजल
अग्रवाल लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के बारे में जानकारी
दी.
Directed by K.S. Ravindra, #SardaarGabbarSingh stars Pawan Kalyan.
Film is being shot across Hyderabad, Malshej Ghats, parts of Gujarat.
— taran adarsh (@taran_adarsh)
August 14, 2015
Eros International to co-produce Pawan Kalyan’s #SardaarGabbarSingh with Pawan Kalyan
Creative Works and Northstar Entertainment... contd.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 14, 2015