सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म 'नूर' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में सोनाक्षी की अलग-अलग अदाओं को एक साथ दिखाया गया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सुनहील सिप्पी निर्देशित इस फिल्म का फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर किया है.
First look poster of #Noor. Directed by Sunhil Sippy. Produced by TSeries and Abundantia. Filming begins July 2016. pic.twitter.com/rNSRTormQf
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2016
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पाकिस्तानी उपन्यास 'कराची, यू आर किलिंग मी' पर बन रही इस बॉलीवुड फिल्म में नूर रॉय चौधरी नाम की पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी. साल 2014 में प्रकाशित पत्रकार-लेखक सबा इम्तियाज की कॉमेडी और क्राइम-थ्रिलर पुस्तक के केन्द्र में कराची में रहने वाली 20 साल की रिपोर्टर आयशा खान और उसकी कहानी है.
फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई से शुरू होगी. फिल्म के निर्देशक सुनहील सिप्पी है. बता दें कि इस साल सोनाक्षी की दो फिल्में 'फोर्स-2' और 'अकीरा' भी आने वाली है. वहीं, सोनाक्षी ने अक्षय कुमार के साथ 'नमस्ते इंग्लैंड' भी साइन की है.