scorecardresearch
 

मर्डर मिस्ट्री पर बेस्‍ड फिल्‍म ‘रहस्य’ का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज

मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म 'रहस्य' का पहला पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की टैग लाइन है हू किल्ड आयशा महाजन.

Advertisement
X

मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म 'रहस्य' का पहला पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की टैग लाइन है हू किल्ड आयशा महाजन.

Advertisement

फिल्म की कहानी कुछ यूं है. आयशा महाजन एक युवा लड़की है. वह अपने ही घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई जाती है. पुलिस जांच के बीच कई चौंकाने वाले खुलासे होते हैं. पोस्टर में लड़की का रेखाचित्र है. इसे जिग्सा पजल की तरह भरा है कुछ संदिग्धों ने. नीचे एक सर्जिकल ब्लेड नजर आ रहा है. रहस्य में लीड रोल में हैं केके मेनन, टिस्का चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी, मीता वशिष्ठ और अश्विनी खालसेकर. इसे डायरेक्ट किया है मनीष गुप्ता ने. 'रहस्य' 30 जनवरी 2015 को रिलीज होगी.

देखें, फिल्म का ट्रेलर-

Advertisement
Advertisement