scorecardresearch
 

'रामलीला' के लिए रणवीर बने 'रोमियो', दीपिका 'जूलियट'

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्‍म 'रामलीला' का पोस्‍टर जारी कर दिया गया है. फिल्‍म नवंबर माह में रिलीज होने की संभावना है.

Advertisement
X

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्‍म 'रामलीला' का पोस्‍टर जारी कर दिया गया है. फिल्‍म नवंबर माह में रिलीज होने की संभावना है.

Advertisement

'रामलीला' फिल्‍म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. बहुत कम वक्‍त में ही दर्शकों का भरपूर प्‍यार बटोरने वाले रणवीर सिंह और 'हॉट एक्‍ट्रेस' दीपिका पादुकोण ने फिल्‍म में अभिनय किया है. पहले इस फिल्‍म के लिए रणवीर सिंह के साथ करीना कपूर का चुना गया था, लेकिन बाद में उनकी जगह दीपिका को ले लिया गया.


कहा जा रहा है कि 'रामलीला' फिल्‍म की कहानी शेक्‍सपीयर के चर्चित नाटक 'रोमियो एंड जूलियट' पर आधारित है. फिल्‍म की पंच लाइन है, 'गोलियों की रासलीला...रामलीला'.

फिल्‍म की कहानी के अनुरूप दिखने के लिए रणवीर सिंह ने काफी मेहनत की है. रणवीर सिंह ने बताया, 'संजय ने मुझे बताया कि पर्दे पर सचमुच बहुत ही हॉट दिखना है. इतना हॉट कि महिलाओं के मन में मेरे कपड़े या खुद के ही कपड़े फाड़ डालने की इच्‍छा जाग जाए. इन बातों को ध्‍यान में रखकर मैंने बहुत मेहनत की.'

Advertisement

इस फिल्‍म के एक गाने के कुछ भाग में रणवीर सिंह बिना शर्ट के ही नजर आएंगे. दर्शकों में अभी से ही इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
Advertisement