रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और जैक्लीन फर्नांडिज की फिल्म 'रॉय' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है.
फिल्म के दो पोस्टर जारी किए गए हैं. इस फिल्म में चोर का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर पोस्टर में काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. दूसरे पोस्टर में अर्जुन रामपाल चिंता में डूबे हुए दिख रहे हैं.
फिल्म में अर्जुन रामपाल लेखक की भूमिका में हैं और उनकी हीरोइन हैं जैक्लिन फर्नांडिज. विक्की सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म किताब लिखते वक्त लेखक बने अर्जुन रामपाल की कल्पनाओं की कहानी है.
हॉलीवुड फिल्म कैच मी इफ यू कैन पर आधारित रॉय 20 जून 2014 को रिलीज होगी.