रणबीर कपूर ने आखिकार मलेशिया में फिल्म 'रॉय' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नांडिज भी है.
खबर है कि फिल्म में अर्जुन, जैकलीन और रणबीर चोर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के सेट में रणबीर ने धारी वाली शर्ट और चमकीले सनग्लास में देखा गया है.
शूटिंग के लिए उत्साहित अर्जुन ने ट्वीट कर अपने फैन्स को बताया.
1 day to go and then off to shoot in Malaysia for Roy. Super excited. Last time I was there was while filming for Don. Fond memories.
— arjun rampal (@rampalarjun) August 24, 2014
In beautiful Langkavi,Malaysia. Paradise found.Time to energise,absorb nature.#tranquilty #Roy #nature #love #peace pic.twitter.com/zmnQokluFR
— arjun rampal (@rampalarjun) August 27, 2014
सूत्रों की माने तो अर्जुन शूटिंग में देरी की वजह से रणबीर से नाराज भी थे.
अर्जुन ने कहा, 'रणबीर और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच में कभी कोई परेशानी नहीं है. उम्मीद करता हूं कि हमारे बीच भविष्य में भी कोई दिक्कत नहीं होगी.' हालांकि, इस तरह की खबरों से अर्जुन ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जताई.
There is no truth in any of the news one reads about themselves. Amazing how people just make up stories and get away with it.
— arjun rampal (@rampalarjun) August 26, 2014
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन विक्रमजीत सिंह ने किया और निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और दिव्या खोसला कुमार ने किया है. फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी.