अपने बेहतरीन फिल्मी करियर के कई शानदार रोल अदा कर चुके अभिनेता ऋषि कपूर एक दफा फिर अपने नए अवतार में दर्शकों को चौंका देंगे.
ऋषि कपूर जल्द दिव्या खोसला कुमार की आने वाली फिल्म 'सनम रे' में एक अनोखे और खास किरदार में नजर आएंगे. हाल ही में दिव्या ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. दिव्या ने लिखा, ऋषि कपूर पहली बार 80 साल के दादा जी के किरदार में नजर आएंगे.
A cool father, actor, husband n now uber cool grandfather! #SanamRe https://t.co/AheRhFHb2N
— Divya Khosla
Kumar (@iamDivyaKhosla) May 1,
2015
First look of Rishi Kapoorji playin a role
of a 80-year old grandfather for the 1st time in #SanamRe @chintskap pic.twitter.com/eIb8anRKp3
— Divya Khosla
Kumar (@iamDivyaKhosla) May 1,
2015
खबरों के मुताबिक ऋषि कपूर के इस किरदार के मेकअप के लिए करीब हर रोज 4 से 5 घंटे लगते थे लेकिन वह कभी भी इस बात से खफा नहीं हुए. फिल्म में ऋषि कपूर 80 साल के दादाजी का रोल निभा रहे हैं जो कि छोटे से शहर 'टनकपुर' में एक फोटोग्राफी शॉप के मालिक हैं.