scorecardresearch
 

फर्स्ट लुकः बुलेट राजा में सैफ का एक्शन

सैफ अली खान की फिल्म 'बुलेट राजा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में छोटे नवाब जमकर एक्शन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में जरा उनके डायलॉग पर गौर फरमाएं, 'ब्राह्मण भूखा तो सुदामा. समझा तो चाणक्या और रूठा तो रावण.'

Advertisement
X
'बुलेट राजा' में सैफ का देसी अंदाज
'बुलेट राजा' में सैफ का देसी अंदाज

सैफ अली खान की फिल्म 'बुलेट राजा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में छोटे नवाब जमकर एक्शन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में जरा उनके डायलॉग पर गौर फरमाएं, 'ब्राह्मण भूखा तो सुदामा. समझा तो चाणक्या और रूठा तो रावण.'

Advertisement

 सैफ अली खान 'ओंकारा' के बाद एक बार फिर से पूरे देसी अंदाज में हैं: तालीमार डायलॉग, मोटरसाइकिल की गड़गड़ाहट और गोलियों की बौछार. फिल्म में उनके साथ विद्युत जामवाल, जिमी शेरगिल और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. तिग्मांशु की फिल्मों में नजर आने वाली माही गिल, 'बुलेट राजा' में भी जलवे बिखेर रही हैं.

खास यह कि फिल्म के लिए सैफ ने काफी मेहनत की है. उन्होंने लखनऊ की सड़कों को जिम में तब्दील कर दिया था.

 सैफ ने कहा, 'यह विजुअल मीडियम है. इसलिए अच्छा दिखना जरूरी है. 'बुलेट राजा' आज के दौर का कैरेक्टर है और जिस तरह वह बोलता है, जिस तरह के हालात से वह जूझता है, उसके लिए उसे शारीरिक रूप से थोड़ा टफ होने की जरूरत है. विजुअली उसे टफ दिखने की जरूर है.'

उनकी मेहनत रंग लाती नजर आ रही है. फिल्म को तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement