दिवगंत फ्लाइट अटैंडेंट नीरजा भनोट पर बनने जा रही बायोपिक फिल्म में नीरजा का रोल अदा कर रही सोनम कपूर का लुक रिलीज हो चुका है. फॉक्स स्टूडियो ने नीरजा भनोट पर कॉमिक बुक वर्जन रिलीज किया है.
जिसमें नीरजा के कॉमिक अवतार में सोनम कपूर नजर आ रही हैं. यह बायोपिक फिल्म फ्लाइट अटैंडेंट रही नीरजा भनोट की जिंदगी पर बेस्ड है जिसने अपनी जान की परवाह किए बिना कई यात्रियों को आतंकवादियों की गोलियों का शिकार होने से बचाया था. 23 साल की नीरजा भनोट ने कराची हवाईअड्डे पर 5 सितम्बर 1986 के पैन एम एयरलाइंस के हाईजैक हुए जहाज के यात्रियों को बचाने में साहस की मिसाल पेश की थी. नीरजा उस जहाज में सीनियर एयरहोस्टेस थीं. यात्रियों की जान बचाते हुए अपहर्ताओं की गोली से उनकी जान चली गई थी. जब नीरजा ने जहाज का दवाजा खोला तो उनके पास बाहर निकलकर अपनी जान बचाने का मौका था लेकिन उन्होंने अपनी परवाह किए बिना तीन बच्चों को बाहर निकाला.
नीरजा भनोट के किरदार के लिए सोनम कपूर को चुना गया है अब यह देखना खास होगा कि सोनम इस किरदार को कितनी बखूबी से अदा करती हैं. इस फिल्म को राम माधवानी डायरेक्ट कर रहे है.