scorecardresearch
 

First Look: तमिल फिल्‍म में सनी लियोन का हॉट अंदाज

सनी लियोन हिंदी फिल्‍मों के साथ ही अब तमिल फिल्‍मों में भी धूम मचाएंगी. 'रागिनी एमएमएस 2' की जबरदस्‍त सफलता के बाद सनी तमिल फिल्‍म 'वडाकरी' में एक छोटे से रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
X
तमिल फिल्‍म में सनी लियोन, फोटो: Twitter
तमिल फिल्‍म में सनी लियोन, फोटो: Twitter

सनी लियोन हिंदी फिल्‍मों के साथ ही अब तमिल फिल्‍मों में भी धूम मचाएंगी. 'रागिनी एमएमएस 2' की जबरदस्‍त सफलता के बाद सनी तमिल फिल्‍म 'वडाकरी' में एक छोटे से रोल में नजर आएंगी.

Advertisement


सूत्रों की माने तो इस कैमियो के लिए सनी लियोन ने एक करोड़ रुपये लिए हैं. इस किरदार में सनी लियोन एकदम देसी अंदाज में अपने फैन्‍स को दिखेंगी. इसमें सनी साड़ी पहने, बालों में गजरा लगाए नजर आएंगी. फिल्‍म में सनी का एक आइटम नंबर भी है.

हाल ही में इसकी दो दिन की शूटिंग चेन्‍नई में हुई है, जिसमें सनी पारंपरिक पावड़ा थावनी पहनावे में बेहद खूबसूरत दिखी हैं. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि सनी जल्‍द दक्षिण भारतीय फिल्‍मों में भी काम करती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement