scorecardresearch
 

दीपिका-रणबीर की आने वाली फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का पोस्टर लॉन्च

फिल्म `ये जवानी है दीवानी` का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण लंबे समय बाद साथ नजर आएंगे. फिल्म के फिलहाल दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं.

Advertisement
X

फिल्म `ये जवानी है दीवानी` का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण लंबे समय बाद साथ नजर आएंगे. फिल्म के फिलहाल दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं.

Advertisement

फिल्म के एक पोस्टर में दीपिका साड़ी में नजर आई हैं जबकि दूसरे पोस्टर में रणबीर और दीपिका होली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें रोमांस का तानाबना बुना गया है.

इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी अयान मुखर्जी ने सम्भाली है और यह 31 मई को रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम जैसे इलाके में भी की गई है.

60 और 70 के दशक में 'जंगली', 'कश्मीर की कली' और 'मेरे सनम' जैसी फिल्में कश्मीर में शूट की गई थी. बॉलीवुड की दोबारा कश्मीर की ओर वापसी हो रही है. रणबीर और दीपिका अपने ब्रेक-अप के बाद पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement