scorecardresearch
 

हरभजन-गीता की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने

हरभजन सिंह और गीता बसरा की बेटी हिनाया हीर की पहली तस्वीर मीडिया में आ गई हैं. कहना गलत ना होगा कि बेबी हिनाया बहुत ही क्यूट हैं.

Advertisement
X
हरभजन-गीता अपनी बेटी के साथ
हरभजन-गीता अपनी बेटी के साथ

Advertisement

क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा 27 जुलाई को एक बेटी के पेरेंट्स बने थे. पांच महीने तक बेटी को मीडिया से छुपाने के बाद आखिरकार दोनों ने गुरुवार को अपनी बच्ची के साथ मीडिया को पोज दिया.

दरअसल गीता और हरभजन बेबी हिनाया हीर के साथ अमृतसर के गोल्डन टेंपल गए थे. हिनाया ने फ्लोरल फ्रॉक और स्वेटर पहना था. गीता ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर पोस्ट की है.

 

Lakh Khushiyan Path Shaiyan, Je Sathgur Nadar Kare #blessed #hinaya #heer #waheguru #goldentemple #grateful

A photo posted by Geeta Basra (@geetabasra) on

बता दें गीता और हरभजन ने पिछले साल अक्टूबर में शादी की थी.

Advertisement
Advertisement