scorecardresearch
 

समलैंगिक प्रोफेसर की जिंदगी पर बनी 'अलीगढ़' का पोस्टर रिलीज

हंसल मेहता की फिल्म अलीगढ़ का पोस्टर रिलीज हो गया है. हमेशा हटकर फिल्म बनाने वाले हंसल मेहता ने इस बार भी असल जिंदगी से कहानी चुनी है.

Advertisement
X
फिल्म 'अलीगढ़'
फिल्म 'अलीगढ़'

Advertisement

हंसल मेहता की फिल्म 'अलीगढ़' का पोस्टर रिलीज हो गया है. हमेशा हटकर फिल्म बनाने वाले हंसल मेहता ने इस बार भी असल जिंदगी से कहानी चुनी है.

नेशनल पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर हंसल मेहता ने एक छोटे शहर अलीगढ़ की संवेदनशील कहानी को छुआ है. एक प्रोफेसर (मनोज) है और उन्हें यूनिवर्सिटी सिर्फ इसलिए निलंबित कर देती है क्योंकि वे समलैंगिक हैं. एक स्टिंग ऑपरेशन में यह सचाई सामने आती है. युवा पत्रकार (राजकुमार राव) अपनी पहली ब्रेकिंग स्टोरी की पड़ताल पर निकलता है.

यह पहला मौका है जब मनोज वाजपेयी इस तरह का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म बुसान फिल्म फेस्टिवल-2015 में भी शिरकत कर चुकी है. 'अलीगढ़' 26 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement