रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है और इस पोस्टर में ये दोनों काफी फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में ये दोनों एक्टर शुतुरमुर्ग पर सवार हैं और इनके आसपास भी शुतुरमुर्ग का झुंड नजर आ रहा है.
कटरीना-रणबीर स्टारर 'जग्गा जासूस' की रिलीज डेट का हुआ खुलासा
यूटीवी मोशन पिक्चर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस पोस्टर पर को शेयर करते हुए लिखा कि कई बार भागने निकलने का सबसे तेज तरीका शुतुरमुर्ग की सवारी हो सकती है.
Sometimes, the fastest getaway is an Ostrich! Enter the #WorldofJagga tomorrow! 🔍🌎 #JaggaJasoos #RanbirKapoor #KatrinaKaif pic.twitter.com/4BfTVXHHWX
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) December 19, 2016
कटरीना-रणबीर कुछ ऐसे कर रहे हैं 'जग्गा जासूस' के गाने की शूटिंग
डायरेक्टर अनुराग बासु की इस फिल्म को पहले 27 नवम्बर 2015 को रिलीज होने था लेकिन एक्टर्स के बिजी शेड्यूल की वजह से अब ये फिल्म आने वाले साल में 7 अप्रैल 2017 को रिलीज की जाएगी.