बॉलीवुड के कॉमेडी किंग माने जाने वाले गोविंदा की कमबैक फिल्म 'आ गया हीरो' का फर्स्ट प्रोमो रिलीज हो गया है. इस फिल्म में गोविंदा एक्शन हीरो के रोल में नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड के चीची भईया इस फिल्म एक्शन, डांस और ड्रामा के कॉम्बो पैक में दिख रहे हैं. प्रोमो में गोविंदा का अंदाज काफी रौबीला नजर आ रहा है. इस फिल्म में गोविंदा एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं.
गोविंदा की कमबैक फिल्म 'आ गया हीरो' का फर्स्ट लुक जारी
इस फिल्म की शूटिंग बहुत पहले शुरू हुई थी लेकिन कुछ कारणों से इसे रोक दिया गया था. फिल्म को गोविंदा ही प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म का नाम पहले 'अभिनय चक्र' रखा गया था. इस फिल्म में गोविंदा के अलावा आशुतोष राणा का भी अहम किरदार है.