scorecardresearch
 

जब संजय दत्त ने आमिर खान को कहा, 'ठरकी छोकरो’

आमिर को एक बार फिर शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस हो गया है. जी हां पहली बार उन्हें फिल्म ‘गजिनी’ में शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस हुआ था तो उन्होंने ‘गजिनी’ को मारकर ही दम लिया था. अब फिल्म ‘पीके’ में उन्हें फिर से मेमोरी लॉस हो गया है. लेकिन इस बार वो किसी को मारने की बजाए किसी भी औरत का हाथ पकड़ ले रहे हैं. तभी तो संजय दत्त को ‘ठरकी छोकरो आयो रे बन के म्हारो मेहमान’ गाना पड़ रहा है.

Advertisement
X
ठरकी छोकरो
ठरकी छोकरो

आमिर को एक बार फिर शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस हो गया है. इससे पहले वह फिल्म ‘गजनी’ में इस बीमारी के शिकार हुए थे तो विलेन को मारकर ही दम लिया था. अब फिल्म ‘पीके’ में उन्हें फिर से मेमोरी लॉस हो गया है. लेकिन इस बार वो किसी को मारने की बजाए किसी भी औरत का हाथ पकड़ ले रहे हैं. तभी तो संजय दत्त को उनके लिए ‘ठरकी छोकरो आयो रे बन के म्हारो मेहमान’ गाना पड़ रहा है. टुकुर टुकुर देखें फिल्‍म 'पीके' के ये पोस्‍टर्स

Advertisement

फिल्म ‘पीके’ का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. गाने के बोल ‘ठरकी छोकरो’ है और पहले ही सीन में गाने के बोल बिल्कुल सही लगने लगते हैं. आमिर गाड़ी चलाते वक्त कुछ ऐसे संजय दत्त का हाथ छूते हैं कि बाबा को अपनी पहचान बड़े ही रोचक ढंग से देनी पड़ती है. संजय दत्त आमिर से कहते हैं, ‘मेमोरी गई तो औरत-मर्द का फर्क भूली गयो, ये देख मेरा लाइसेंस, सेक्स- मेल, मैन, आदमी...

गाना सुनें और देखें भी...

Advertisement
Advertisement