अक्षय कुमार अपने पंजाबी टशन में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अक्षय की आने वाली फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का पहला गाना 'टुंग टुंग' रिलीज हो गया है.
पूरी तरह से पंजाबी तड़के और विरासत को बयां करते इस गाने को सुनने के बाद आपको भी लगेगा कि यह गाना जल्द चार्टबस्टर्स में टॉप में जगह बना लेगा. अक्षय कुमार पर फिल्माए गए इस गाने का वीडियो बेहद शानदार है जिसमे पंजाबी रौनक की झलक साफ तौर से देखी जा सकती है. गाने के वीडियो में अक्षय अपनी मस्खरी हरकतों के साथ बेहद शानदार नजर आ रहे हैं. इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस एमी जैकसन की भी एक झलक दिखाई गई है जिसमें वह ग्लैमर्स नजर आ रही हैं. इस गाने को गाया हैं जाने माने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और नूरां सिस्टर्स ने.
देखें अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का पहला गाना 'टुंग टुंग':