कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभु देवा की आने वाली फिल्म 'एक्शन जैकसन' का पहला गाना कीड़ा रिलीज हो गया है. गाने में सोनाक्षी शॉट ड्रेसिस पहने फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन के साथ स्टैप से स्टैप मिलाती नजर आ रही हैं.
इस मजेदार सॉन्ग को हिमेश रेश्मिया और सिंगर नीति मोहन ने गाया है. इस गाने की खास बात यह भी है कि एक्टर अजय देवगन जिन्हें फिल्मों में डांस करते कम ही देखा गया है, वह सॉन्ग बीट्स पर सोनाक्षी संग कई तरह के डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं.
इस गाने को आस्ट्रिया में शूट किया गया है. फिल्म 'एक्शन जैक्सन' 5 दिसंबर को रिलीज होने जा
रही है.
देखें: फिल्म 'एक्शन जैक्सन' का गाना 'कीड़ा':