scorecardresearch
 

अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्‍हा की फिल्‍म 'एक्‍शन जैक्‍सन' का सॉन्‍ग 'कीड़ा' रिलीज

कोरियोग्राफर और डायरेक्‍टर प्रभु देवा की आने वाली फिल्‍म 'एक्‍शन जैकसन' का पहला गाना कीड़ा रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
Film 'Action Jackson' song 'Keeda'
Film 'Action Jackson' song 'Keeda'

कोरियोग्राफर और डायरेक्‍टर प्रभु देवा की आने वाली फिल्‍म 'एक्‍शन जैकसन' का पहला गाना कीड़ा रिलीज हो गया है. गाने में सोनाक्षी शॉट ड्रेसिस पहने फिल्‍म के लीड एक्‍टर अजय देवगन के साथ स्‍टैप से स्‍टैप मिलाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

इस मजेदार सॉन्‍ग को हिमेश रेश्‍मिया और सिंगर नीति मोहन ने गाया है. इस गाने की खास बात यह भी है कि एक्‍टर अजय देवगन जिन्‍हें फिल्‍मों में डांस करते कम ही देखा गया है, वह सॉन्‍ग बीट्स पर सोनाक्षी संग कई तरह के डांस मूव्‍स करते नजर आ रहे हैं.

इस गाने को आस्ट्रिया में शूट किया गया है. फिल्‍म 'एक्‍शन जैक्‍सन' 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

देखें: फिल्‍म 'एक्‍शन जैक्‍सन' का गाना 'कीड़ा':


Advertisement
Advertisement