scorecardresearch
 

फिल्म 'रंगून' के पहले गाने में 'हंटर गर्ल' बनी कंगना

विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्‍म 'रंगून' के ट्रेलर ने आते ही धूम मचा दी है और अब इस फिल्म का पहला गाना 'ब्‍लडी हैल' भी रिलीज हो चुका है. गाने में कंगना रनोट हंटर गर्ल के भेष में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
कंगना रनोट
कंगना रनोट

Advertisement

विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन और शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनोट स्टारर 'रंगून' का पहला गाना 'ब्ल्डी हैल' रिलीज हो गया है. गाने के बोल और कंगना का हंटर गर्ल अवतार आपको इस गाने का दीवाना कर देगा.

First Look: शाहिद ने शेयर किया 'रंगून' का फर्स्ट लुक

इस फिल्म की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस गाने को ट्वीट किया गया है. गाने के गुलजार ने लिखा है और इसे अपनी पावरफुल आवाज सुनिधि चौहान ने दी है.

विशाल भारद्वाज की पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म की कहानी 1944 (दूसरे विश्व युद्ध) के समय की है. फिल्म में आपको एक्शन, रोमांस, हॉट सीन सब कुछ देखने को मिलेगा. सैफ और शाहिद, कंगना के प्यार में पागल नजर आ रहे हैं.

'रंगून' का ट्रेलर लॉन्च, एक्शन और बोल्डनेस का है गजब तड़का

फिल्म में शाहिद आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं और कंगना 1940 के दशक की एक्शन डीवा मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं. पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी कंगना की एक्टिंग जबरदस्त है.

Advertisement

अबतक इस गाने को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.


Advertisement
Advertisement