विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन और शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनोट स्टारर 'रंगून' का पहला गाना 'ब्ल्डी हैल' रिलीज हो गया है. गाने के बोल और कंगना का हंटर गर्ल अवतार आपको इस गाने का दीवाना कर देगा.
First Look: शाहिद ने शेयर किया 'रंगून' का फर्स्ट लुक
इस फिल्म की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस गाने को ट्वीट किया गया है. गाने के गुलजार ने लिखा है और इसे अपनी पावरफुल आवाज सुनिधि चौहान ने दी है.
विशाल भारद्वाज की पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म की कहानी 1944 (दूसरे विश्व युद्ध) के समय की है. फिल्म में आपको एक्शन, रोमांस, हॉट सीन सब कुछ देखने को मिलेगा. सैफ और शाहिद, कंगना के प्यार में पागल नजर आ रहे हैं.Saason mein aag lagane aa gayi hai, Miss Julia!#BloodyHell out now on: https://t.co/caxrX27jJT#KanganaRanaut @SunidhiChauhan5 @TSeries
— Rangoon (@RangoonTheFilm) January 11, 2017
फिल्म में शाहिद आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं और कंगना 1940 के दशक की एक्शन डीवा मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं. पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी कंगना की एक्टिंग जबरदस्त है.
अबतक इस गाने को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
More than 1 Million views for #BloodyHell 😍❤️👏🏻 @shahidkapoor @NGEMovies pic.twitter.com/FYz1CNNkk9
— Shahid Kapoor's BAE (@rashi_giria) January 12, 2017