बायोपिक हमेशा से ही सिनेमा जगत में सराही गई हैं. बॉलीवुड में खेल जगत से 'मिल्खा सिंह' और 'मैरी कॉम' हों या हॉलीवुड में फेसबुक के मार्क जकरबर्ग. चर्चित हस्तियों के जीवन पर आधारित फिल्मों का क्रेज हमेशा से ही रहा है. इसी लिस्ट में लेटेस्ट एंट्री है टैक कंपनी 'एप्पल' के बादशाह स्टीव जॉब्स की.
जी हां, हॉलीवुड में स्टीव जॉब्स की लाइफ पर बेस्ड फिल्म की शूटिंग जारी है. इस फिल्म में स्टीव का किरदार निभा रहे हैं माइकल फास्बेंडर. उनके अलावा फिल्म में मकिन्टोश की पूर्व मार्केटिंग चीफ होआन्ना हॉफमैन की भूमिका में केट विंसलेट, एप्पल को-फाउंडर स्टीव वोजनैक की भूमिका में सेथ रोगन और पूर्व एप्पल सीईओ जॉन स्कली के रोले में जेफ डैनियल्स देखने को मिलेंगे.
फिल्म की कहानी लिखी है आरोन सोरकिन ने और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं स्लमडॉग मिलियनेयर के डायरेक्टर डैनी बॉयल. सूत्रों के अनुसार फिल्म इस साल 9 अक्टूबर को पर्दे पर रिलीज की जाएगी.
देखें फिल्म का ट्रेलर...