राम कपूर और सनी लियोन
की फिल्म 'कुछ-कुछ लोचा है' का लुक सामने आ गया है. ट्विटर पर शेयर की गई
इस तस्वीर में सनी ने रेड कलर की बिकिनी पहन रखी है, जबकि राम कपूर पीछे
मुंह पर हाथ रखे खड़े हैं.
फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का डायरेक्शन देवांग ढोलकिया कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा मुकेश पुरोहित के हाथों है. फिल्म में राम एक अमीर गुजराती व्यापारी का किरदार निभा रहे हैं, वहीं सनी मशूहर फिल्म स्टार का. राम और सनी इस फिल्म में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे. सनी लियोन इससे पहले भी देवांग के साथ काम कर चुकी हैं, जबकि राम कपूर से साथ उनकी यह पहली फिल्म है.